
Dakhal News

इन दिनों देश में औरंगजेब को लेकर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है...इस बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी बड़ा बयान देते हुए विपक्ष को आड़े हाथो लिया है...केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा है कि...हमें अपने योद्धाओं पर गर्व है लेकिन कुछ लोग अभी भी विदेशी आक्रांताओं की ओर आकर्षित हैं...सिंधिया ने कहा मुझे अपनी भारत माता पर गर्व है ...
समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के औरंगजेब पर दिए गए बयान के बाद उनकी हर तरफ से जमकरआलोचना हो रही है...अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी विपक्ष को आड़े हाथों लिया है...सिंधिया ने कहा है कि कुछ लोग अभी भी विदेशी आक्रांताओं से आकर्षित हैं... एक तरह से जय जयकार करने में अभी भी लगे हैं.... देश के लिए केवल मराठाओं ने ही नहीं बल्कि हर समाज ने बलिदान दिया है...सिंधिया ने कहा.... छत्रपति शिवाजी हों या मेरे पूर्वज सभी ने जान की बलिदानी दी... भारत की संस्कृति हजारों साल पुरानी है और अब हमे इसे इकट्ठा कर विश्वपटल पर निखारना होगा...विपक्ष को निशाने पर लेते हुए सिंधिया ने कहा... विपक्ष इसलिए इस तरह की बात कह रहा है... क्योंकि वे आज भी उसी मानसिकता में अटके हुए हैं...भारत आगे बढ़ रहा है लेकिन वे अभी भी अतीत में अटके हुए हैं
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |