Dakhal News
21 January 2025इधर रेड उधर भाजपा को दिया चन्दा
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पाए भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि देश में लोकतंत्र का किस तरीके से गला घोट जा रहा है ये उसका उदाहरण भर है अमित शाह जैसे क्रोनोलॉजिकल ऑर्डर बताते हैं,मैं भी क्रोनोलॉजिकल ऑर्डर बताऊंगा कई प्रश्न EVM पर उठाते हैं जिसका जवाब ना चुनाव आयोग देता है और न ही सरकार बीजेपी के इस आत्मविश्वास से शक पैदा होता है
दिग्विजय सिंह ने कहा कांग्रेस के अकाउंट अब फ्रीज कर दिए गए ईडी,सीबीआई,आईटी रेड करती है कंपनियां इलेक्ट्रॉरल बंद लेती है और वह साफ हो जाती हैं कई ऐसे मामले आए हैं जहां पर रेड डाली गई और बांड खरीद कर भाजपा को चंदा दिया चंदा दो और धंधा लो,कई कंपनियों से चंदा लिया गया 7 फार्मास्यूटिकल कंपनी जिन पर नकली दवाइयां का इन्वेस्टिगेशन चला था, इन सभी कंपनियों से इन्होंने चंदा लिया Covid में जो नकली दवाइयां बांटी जा रही थी उन कंपनियों से भी चंदा लिया गया
Dakhal News
22 March 2024
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|