Dakhal News
21 January 2025
भाजपा नेता ने गिनाई उपलब्धियां
मोदी सरकार के सत्ता में 9 साल पूरे होने पर.. भाजपा कार्यकर्ता पूरी तरह से उत्साहित हैं। कार्यकर्ता इन 9 सालों में केन्द्र सरकार के कामों को लेकर महा जनसंपर्क अभियान के तहत जगह जगह कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं और सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। डोईवाला में महा जनसंपर्क अभियान के तहत अनुसूचित मोर्चा की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर ज्वालापुर के पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने हिस्सा लिया और कहा कि सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर भाजपा की ओर से महा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। 2014 में भाजपा सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ने विकास के नए आयाम छुए हैं और 9 वर्ष के कार्यकाल में बेमिसाल कार्य किए गए हैं। जिसमें जन धन योजना,सड़कों का विकास, उज्जवला गैस कनेक्शन योजना और आवास योजना के साथ ही मुफ्त अनाज और मुफ्त वैक्सीन जैसी सुविधाएं भारत की जनता को मिली है। जो कि 70 सालों में कांग्रेस नहीं कर पाई। इसी को लेकर भाजपा आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता के बीच जाएगी और एक बार फिर से केंद्र में मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाएगी।
Dakhal News
10 June 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|