Dakhal News
21 January 2025आदिवासी समाज ने एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़को पर घुमाने की घटना का देशभर में विरोध हो रहा है आदिवासी समाज और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने भी रैली निकालकर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। मणिपुर की घटना के विरोध में खातेगांव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एवं आदिवासी समाज ने आक्रोश रैली निकालकर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहन पटेल ने कहा की कितनी शर्म की बात है नारी सम्मान और नारी सुरक्षा का दावा करने वाली भाजपा के शासन काल में ऐसी घटनाएं हो रही है और इनके विधायक से लेकर प्रधानमंत्री तक चुप्पी साधे हुए हैं मोहन पटेल ने कहा की छोटी-छोटी बातों पर ढोल पीटने वाली स्मृति ईरानी भी कुछ क्यों नहीं बोल रही हैं इनसे सरकार नहीं चल रही है तो सीधे इस्तीफा दें वही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला उपाध्यक्ष ने कहा की 56 इंच का सीना रखने वाले देश के प्रधानमंत्री के दिल में क्या बहन बेटियों की कोई इज्जत नहीं है क्या वह ऐसे मणिपुर के मुख्यमंत्री जो कह रहे हैं की ये घटनाएं तो आम बात है उनको बर्खास्त करके राष्ट्रपति शासन नहीं लगा सकते हैं यदि उनसे सरकार नहीं चल रही है तो इस्तीफा दें वही प्रदर्शनकारियों की तरफ से कहा गया की यदि इस मामले में दोषियों को सजा नहीं मिलती है तो हम आदिवासी दिवस के दिन भारत बंद रखेंगे।
Dakhal News
29 July 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|