रामेश्वर शर्मा ने सलैया मार्ग का किया लोकार्पण

मल्टी रोड कनेक्टिविटी से जोड़ना प्राथमिकता

ट्रैफिक जाम  की समस्या से मिलेगा निजात

भोपाल में विधायक रामेश्वर शर्मा ने सलैया मार्ग का लोकार्पण  किया उन्होंने कहा इस मार्ग को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम से जाना  जाएगा इस दौरान विधायक रामेश्वर शर्मा का लोगों ने फूल बरसाकर स्वागत किया कोलार को 3.77 करोड़ से बनी सड़क की सौगात मिली है सरदार पटेल मार्ग दूधिया रोशनी से रोशन हुआनवनिर्मित गिरधर परिसर से सलैया मार्ग का लोकार्पण विधायक रामेश्वर शर्मा ने कियाइस मार्ग को भारत के पहले गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल मार्ग के नाम से पहचाना जाएगा इस मार्ग पर स्ट्रीट लाइट के 70 पोल लगाए गए है बिजली के खम्बो पर 190 लाइट लगाई गई है इस मौके पर शर्मा ने कहा कि  सलैया को जोड़ने वाले इस मार्ग की मांग लंबे समय से थीइस मार्ग के निर्माण हो जाने से नागरिको को लंबा चक्कर नही लगाना पड़ेगा लगभग एक वर्ष में बनकर तैयार हुई इस सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग ने किया हैलगभग 3 लाख आबादी इस मार्ग पर सीधे तौर पर लाभान्वित होगीविधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर कोलार जहाँ बहुत तेजी से बसाहट जारी है ऐसे में कोलार के हर हिस्से को रोडकनेक्टिविटी से जोड़ना बहुत जरूरी हो गया है पहले पूरा कोलार एक ही रोड पर निर्भर था अब हमने कोलार को मल्टी रोड कनेक्टिविटी से जोड़ने का काम किया है कोलार में ट्रैफिक जाम की समस्या उतनी ही विकराल थी जितनी कि सीवेज और पेयजल की   परंतु इन सभी समस्याओं को हमपूरा करने की दिशा में सफल हुए है कोलार को भोपाल का सबसे सुंदर-स्वच्छ और सुविधा युक्त कोलार बनाने की दिशा में मेरे प्रयास लगातार जारीरहेंगे

Dakhal News 22 May 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.