Dakhal News
21 January 2025शर्मा ने कहा नहीं होगा प्रधानमंत्री का स्वागत
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने इंदौर हादसे पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा पटेल नगर में जो घटना हुई है उसके लिए हम शोक संवेदना व्यक्त करते है प्रधानमंत्री मोदी के भोपाल आगमन को लेकर तैयारियां की जा रही थी लेकिन इस घटना के बाद उनका स्वागत सत्कार कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इंदौर हादसे पर दुःख जताते हुए बोला की पटेल नगर के मंदिर में जो दुखद घटना हुई है उसके लिए भारतीय जनता पार्टी गहरी शोक संवेदना व्यक्त करती है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया है रेस्क्यू ऑपरेशन में प्रशासन को अनेक श्रद्धालुओं को बचाने में सफलता मिली है बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक श्रद्धालुओं को मुआवजा देने की घोषणा की है प्रदेशाध्यक्ष ने कहा 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री के भोपाल आगमन को लेकर उनके स्वागत की भव्य तैयारियां की जा रहीं थी लेकिन इंदौर के मंदिर में हुई दुखद घटना के उपरांत पार्टी द्वारा रोड-शो, पुष्प वर्षा एवं किसी भी प्रकार का स्वागत कार्यक्रम स्थगित किया जाता है।
Dakhal News
31 March 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|