Patrakar Vandana Singh
दिग्गी राजा पाकिस्तान में आटा न मिलने से परेशान है
एमपी के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर तंज कसा गृहमंत्री मिश्रा ने कहा दिग्विजय सिंह न किसी के भाई , ना किसी की जान है वह तो सिर्फ पड़ोसी मुल्क में आटा महंगा होने से परेशान है गृहमंत्री ने कमलनाथ को लेकर कहा की कमलनाथ हाथ जोड़ रहे हैं पूजा पाठ कर रहे हैं इससे अच्छे दिन क्या हो सकते हैं ग्रहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने विरोधी पार्टी के नेताओं पर तंज कसा गृहमंत्री ने दिग्विजय सिंह को लेकर कहा की दिग्विजय सिंह सिर्फ एक वर्ग विशेष पर नजरे इनायत करने के लिए पुलिस और संविधान पर सवाल उठाते हैं दरअसल दिग्विजय सिंह न किसी के भाई हैं न किसी की जान है वह तो सिर्फ पाकिस्तान में आटा न मिलने से परेशान है गृहमंत्री ने कांग्रेस पार्टी की घोषणाओं के बारे में कहा की जब इनको 15 महीने का समय मिला तब इनसे कुछ हुआ नहीं अब आ गए जनता के सामने झूठ बोलने और दुखड़ा रोने जनता सब जानती है इन्हें एक भी सीट नहीं देगी जनता साथ ही ग्रहमंत्री ने विपक्ष की एक-जुटता को लेकर कहा की ममता दीदी ने यह तो मान लिया है की भाजपा हीरो है और वह बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के साथ मिलकर भाजपा को हराना चाहती है इससे बड़ी हसी की बात क्या हो सकती है क्यूंकि नितीश तो कब पाला बदल ले इसका पता ही नहीं चलता है और कब किसका साथ छोड़ दे कह नहीं सकते हैं ये विपक्षी नेता तुष्टिकरण की राजनीती करने के अलावा कुछ नहीं कर सकते ग्रहमंत्री ने कहा की केश परिवहन के लिए सरकार गाइडलाइन बनाने जा रही है और इसका प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है इसमें अब प्रशिक्षित जवान तैनात होंगे वाहन की भी जीपीएस से निगरानी की जाएगी इससे लूटपाट की घटनाओं पर रोक लगेगी।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |