भूपेंद्र सिंह ने हेमंत कटारे के आरोपों को किया खारिज
पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस नेता हेमंत कटारे द्वारा लगाए गए आरोपों को सख्ती से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि हेमंत कटारे पत्रकार वार्ताओं के जरिए तथ्यों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं, और इसके कई उदाहरण मौजूद हैं। भूपेंद्र सिंह ने स्पष्ट किया कि उनके कार्यकाल में सौरभ शर्मा कभी भी उनके विधानसभा क्षेत्र के चेकपोस्ट पर पदस्थ नहीं रहे, और हेमंत कटारे के आरोप पूरी तरह निराधार हैं।
मानहानि का केस करने की चेतावनी
भूपेंद्र सिंह ने यह भी दावा किया कि वह हेमंत कटारे के खिलाफ मानहानि का केस करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि हेमंत कटारे यह साबित कर दें कि सौरभ शर्मा मालथौन चेकपोस्ट पर पदस्थ रहे, तो वह राजनीति से सन्यास लेने के लिए तैयार हैं। भूपेंद्र सिंह ने कटारे से यह भी पूछा कि किस नोटशीट में उनकी संलिप्तता का प्रमाण है, जिसमें उन्होंने सौरभ शर्मा की नियुक्ति के लिए सिफारिश या अनुमोदन किया हो।
हेमंत कटारे पर सवाल उठाए
भूपेंद्र सिंह ने यह भी सवाल उठाया कि जब जांच एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं, तो हेमंत कटारे पत्रकार वार्ता आयोजित करके सौरभ शर्मा और अन्य लोगों को बचाने का प्रयास क्यों कर रहे हैं। उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को राजनीति से प्रेरित बताया और कटारे पर जवाब देने का दबाव डाला।