कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने साधा भाजपा सरकार पर निशाना
कांग्रेस अध्यक्ष  खड़गे ने साधा भाजपा सरकार पर निशाना

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा मध्य प्रदेश में नाजायज सरकार है

मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव है  कांग्रेस पूरी दमखम से बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने की कोशिश में जुट गई है इसी क्रम में सागर में कांग्रेस की जनाक्रोश रैली हुई जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित मध्य प्रदेश कांग्रेस के तमाम बड़े नेता शामिल हुए इस दौरान कांग्रेस के राष्टीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा की भाजपा ने हमारे विधायक चुराकर मध्य प्रदेश में सरकार बनाई है ये नाजायज सरकार है। 

 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा की कर्नाटक में तो 40 प्रतिशत कमीशन चलता था लेकिन यहां तो कमलनाथ को हटाने वालों ने 50 प्रतिशत लेना शुरू कर दिया है हम बदला लेने की नहीं सोचते हैं लेकिन बदलाव लाने की जरूर सोचते हैं इसलिए जब नवंबर में हमारी सरकार आएगी तब उन्हे भी मुश्किल होगी खड़गे ने कहा कि बीजेपी जनादेश का अपमान करती है  हम एमपी में जीते थे लोकतंत्र की दम पर जीते थे लेकिन जो लोकतंत्र की बात करते हैं उन्होंने ही इसे छीन लिया .खड़गे ने कहा कि  बीजेपी वाले  एक तरफ स्वच्छ राजनीति की बात करते हैं दूसरी तरफ ईडी, सीबीआई का डर दिखाते हैं. दंगे कराकर लोगों में फूट डालते हैं मध्य प्रदेश में इल्लीगल सरकार हैं क्योंकि इन्होंने हमारे विधायकों को चुरा लिया था। 

 

मल्लिका अर्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी  चुनावों के वक्त ही संत रविदास जी याद आते हैं नौ साल से मोदी सरकार हैं शिवराज 18 साल से सरकार में है रविदास जी अब क्यों याद आए चुनाव आने वाला है इसलिए  इन्हें रविदास जी की इतनी चिंता है तो दिल्ली में संत रविदास जी की यादों से जुड़े ऐतिहासिक मंदिर को क्यों गिरवा दिया खड़गे ने कहा की मध्य प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी  तो बुंदेलखंड क्षेत्र में संत रविदास जी की याद में विश्वविद्यालय बनेगा  जो देश भर में उनके विचारों की रोशनी बिखेरेगा मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीसीसी चीफ कमलनाथ की भी जमकर तारीफ की उन्होंने कहा कि कमलनाथ जो कहते हैं उसे करके दिखाते हैं इसलिए कमल को छोड़ों और नाथ को पकड़ों इस नाथ को आपको जिताना है। 

 

वही पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि जितनी डबल स्पीड पर शिवराज सिंह की झूठ की मशीन चलेगी उतना उसका नुकसान किया कमलनाथ ने कहा की शिवराज रोज घोषणाएं कर  अपने 18 साल का पाप धो रहे हैं जनता शिवराज की नाटक-नौटंकी पहचान चुकी है मैं तो शिवराज से कहता हूं कि आप बंबई जाकर एक्टिंग करिए, मध्यप्रदेश का नाम रोशन करिए कमलनाथ ने कहा की मध्यप्रदेश बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अत्याचार में नंबर - 1 है भाजपा की पहचान प्रचार, भ्रष्टाचार और अत्याचार से है इनके नेताओं और मंत्रियों को बेरोजगार बनाने पर प्रदेश की बेरोजगारी दूर होगी। 

Dakhal News 23 August 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.