Dakhal News
21 January 2025बेरोजगारों के लिए मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना
मध्य प्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की है | शिवराज कैबिनेट ने बेरोजगार युवाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना’ को मंजूरी दी | योजना की शुरूआत 7 जून से होगी | इस योजना के अंतर्गत युवाओं को काम सिखाया जाएगा और इसके बदले सरकार की ओर से उन्हें पैसा भी दिया जाएगा |मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए कहा की बेरोजगार युवाओं के लिए कैबिनेट ने मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना’ को मंजूरी दी है | इस योजना के लिए 12 वीं पास आईटीआई किए हुए बच्चों से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट बच्चें तक पात्र होंगे | मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की इस योजना के अंतर्गत हम 700 तरह के कामों को बच्चों को सिखाएंगे | जिनमें इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, सिविल, मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म एंड ट्रेवल से लेकर वित्तीय सेवाएं सहित अन्य काम होंगे | मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की भले ही इन कामों को हम किसी प्राइवेट इंस्टिट्यूशन से सिखाएंगे | लेकिन काम के बदले हम बच्चों को पैसा भी देंगे | मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की रोजगार की दृष्टि से मध्यप्रदेश सरकार अनेकों प्रयास कर रही है | आप जानते हैं 1 लाख पदों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है | 60 हजार से ज्यादा भर्तियां हो गई और 40 हजार भी जल्दी हो जाएंगी | 15 अगस्त तक एक लाख भर्तियां कंप्लीट हो जायेगी | मैंने निर्देश दिया और कहां-कहां शासकीय सेवा में भर्ती की गुंजाइश है | उसका भी परीक्षण करके 15 अगस्त के बाद भी भर्ती की प्रक्रिया चालू रहेगी | मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की स्वरोजगार के प्रयास हमारे निरंतर चल रहे हैं | आप सभी जानते हैं हर महीने हम रोजगार दिवस करते हैं और उस दिन लगभग ढाई लाख नौजवानों को स्वरोजगार के लिए लोन, जिस की गारंटी सरकार लेती है और ब्याज का अनुदान भी देती है | तो स्वरोजगार के माध्यम से भी रोजगार के अवसर पैदा करने का हमारा प्रयास चल रहा है |
Dakhal News
17 May 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|