Dakhal News
21 January 2025पहली बार CM को बनाया गया पर्यवेक्षक
रविवार को तय होगा एमपी का सीएम कौन,मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री का नाम फाइनल करने के लिए भाजपा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पर्यवेक्षकों को नियुक्त कर दिया है माना जा रहा है रविवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम तय हो जाएगा। मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री तय करने के लिए पहली बार किसी मुख्यमंत्री को पर्यवेक्षक बनाया गया है हरियणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भोपाल जा कर विधायकों से चर्चा कर मुख्यमंत्री का नाम तय करेंगे विधानसभा चुनाव के बाद से ही मुख्यमंत्री पद फाइनल करने के लिए चर्चा जारी है मध्य प्रदेश के लिए जिन नेताओं के नाम पर्यवेक्षक के रूप में फाइनल किए गए हैं, उनमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के अलावा आशा लकड़ा और के लक्ष्मण का नाम शामिल है यह तीनों नेता मध्य प्रदेश पहुंचेंगे और विधायकों से मुलाकात करेंगे और मुख्यमंत्री का नाम तय कर केंद्र को बताएँगे अब रविवार को भाजपा विधायक दल की बैठक भोपाल में होगी गौरतलब है कि इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को मुख्यमंत्री के नाम को लेकर असमंजस खत्म होने की बात कही थी साथ ही मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल अपने नाम को लेकर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद के लिए अभी एक दर्जन नाम चल रहे हैं मेरा नाम चलाने के लिए आप सभी का धन्यवाद मेरे पास बहुत बड़ी जिम्मेदारी है अभी मैं राष्ट्रीय महामंत्री हूं।
Dakhal News
8 December 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|