
Dakhal News

मंत्री ने पुलिस पर बनाया खूब दबाव
मंत्री बेटे को थाने से साथ लेकर चले गए
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी देख लीजिये मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के कुछ मंत्रियों और उनके परिवार वालों पर सत्ता का नशा इस कदर हावी हो गया है कि वे खुद को सबसे शक्तिशाली समझने लगे हैं ऐसे मंत्री पुत्रों को लगता है वे मध्यप्रदेश में कुछ भी कर सकते हैं पिता मंत्री क्या बने इनको सरेआम गुंडागर्दी करने का लायसेंस मिल गया है बीती रात पत्रकार विवेक सिंह राजपूत आपने घर जा रहे थे कि तभी उनकी गाड़ी को पीछे से किसी ने टक्कर मार दी विवेक ने जब इस पर आपत्ति की तो गाड़ी में बैठे मध्यप्रदेश सरकार के राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के बेटे अभिज्ञान पटेल और उसके साथियों ने पत्रकार को धमकाया और उसके साथ मार पीट शुरू कर दी विवेक ने बताया में पत्रकार हूँ तो उसे कहा गया हम सरकार हैं हमारा क्या बिगाड़ लेगा पत्रकार अपनी जान बचाने के लिए एक रेस्टोरेंट में घुस गया तो गुंडागर्दी पर उतारू मंत्री पुत्र अपने साथियों के साथ रेस्टोरेंट में घुस गया वहां पत्रकार के बचाव में आगे आई रेस्टोरेंट संचालक एलीशा और उसके पति सोनू मार्टिन से मंत्री पुत्र विवाद पर उतर आया और उनकी भी बेरहमी से पिटाई कर दीउनका बचाव करने आये रेटोरेन्ट कर्मचारी को भी इन बदमाशों ने खूब पीटा पुलिस गुंडागर्दी पर उतारू मंत्री पुत्र और उसके साथियों को शाहपुरा पुलिस स्टेशन ले गई पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले गई पुलिस ने मंत्री पुत्र और उसके साथियों को हिरासत में ले लिया इस बात का पता चलते ही मंत्री नरेंद्र शिवजी पटेल शाहपुरा थाने जा पहुंचे और उलटा पुलिस पर उनके बेटे के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया हाईप्रोफाइल मामला होने से पुलिस के आला अधिकारी भी थाने पहुंच गए करीब डेढ़ घंटे तक मंत्री थाने में जमे रहे और बेवजह चार पुलिस वालों को सस्पेंड करवाया जबकि मंत्री का बेटा पुलिस को धमकाता रहा रात 11 बजे वह मंत्री पटेल अपने बेटे अभिज्ञान को साथ लेकर थाने से चले गए इस मामले में भी सत्ता पुलिस सिस्टम को अपने तलवों से रौंदती नजर आयी आरोपियों ने शाहपुरा थाने में भी जमकर हंगामा किया और सत्ता का फूहड़ प्रदर्शन किया पुलिस ने राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के बेटे और उसके दोस्त के खिलाफ दिखावे के लिए मामूली धाराओं में FIR दर्ज की है ऐसे में सवाल ये है कि गुंडागर्दी मंत्री का बीटा और उसके दोस्त कर रहे थे तो फिर पुलिस वालों को क्यों सस्पेंड किया गया इस मामले ने तूल पकड़ा तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी पुलिस स्टेशन पहुंचे लेकिनइसके बावजूद पीड़ितों के पक्ष को पुलिस ने तवज्जो नहीं दी
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |