भारत अब बढ़ेगा 6G की ओर
gwalior, India will now ,move towards 6G

विश्व दूरसंचार दिवस के अवसर पर ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारत की दूरसंचार क्षेत्र में हो रही प्रगति पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि भारत ने 5G सेवा के सबसे तेज़ रोलआउट का रिकॉर्ड बनाया है और अब देश 6G की दिशा में भी आगे बढ़ रहा है। साथ ही उन्होंने ग्वालियर में हो रही MPL और GDCA क्रिकेट लीग में महिला खिलाड़ियों की भागीदारी को लेकर भी सराहना की।

 
 ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि डाक और दूरसंचार विभाग सिर्फ सूचनाओं का आदान-प्रदान नहीं करताबल्कि यह लोगों की भावनाओं को एक-दूसरे तक पहुंचाने का भी माध्यम है। सिंधिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने 5G तकनीक का दुनिया में सबसे तेज़ विस्तार किया है। 22 महीनों में 99% जिलों और 82% आबादी तक 5G सेवाएं पहुंच चुकी हैं। अब भारत 6G की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसमें भी भारत अग्रणी भूमिका निभाएगा। उन्होंने MPL और GDCA क्रिकेट लीग की सराहना की और कहा कि इस बार महिला क्रिकेट को भी प्रमुखता दी गई हैजिसमें तीन महिला टीमें हिस्सा ले रही हैं। सिंधिया ने अपने बेटे आर्यमन सिंधिया के आयोजन में योगदान की भी तारीफ की और बताया कि पिछले वर्ष इस लीग से खिलाड़ी IPL तक पहुंचे — जो ग्वालियर और MP दोनों के लिए गर्व की बात है। ग्वालियर स्टेडियम पर उन्होंने बताया कि इसकी क्षमता 29,000 से बढ़ाकर 40,000 की जाएगी और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार विकसित किया जाएगा।  

Dakhal News 17 May 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.