अफसरों ने जीवित को मृत बताया


अब मुर्दा बोला - साहब मैं जिंदा हूँ
एमपी अजब है वाकय गजब है एमपी  में  एक ऐसा मामला सामने आया है जहां शिवराज सरकार के अफसर एक जीवित व्यक्ति को मरा घोषित कर चुके हैं और वह मरा हुआ व्यक्ति अपने जिंदा होने का सबूत देने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है उमरिया जिले से आये दिन अजीबो  गरीब मामले सामने आते हैं यहां  कभी मुर्दे प्रधानमंत्री आवास का लाभ लेते हैं तो कभी मनरेगा में मजदूरी करते नजर आते हैं ऐसे ही एक मामले में  मृत घोषित व्यक्ति  अपना आवेदन लेकर कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचा तो कलेक्टर साहब मामला देखकर हैरान रह गए कलेक्टर साहब ने भी व्यक्ति को आश्वस्त किया कि  तुम जिंदा हो लेकिन साहब सरकारी दफ्तर के रिकॉर्ड ये मानने को तैयार नहींदरअसल उमरिया  के  ताला बड़खेड़ा गांव से आये इस व्यक्ति को परिवार के ही लोगों ने राजस्व रिकार्ड में अफसरों से मिलकर इसे  मृत घोषित करा  दिया जिसके बाद अब वह अपने को जिंदा साबित करने के लिए पिछले 28 साल से भूत बनकर सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है कलेक्टर ने इस मामले में अब जांच की बात कही है

Dakhal News 18 May 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.