Dakhal News
21 December 2024शिवराज के राज में गौ माता हैं लाचार
महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा गौ माता बचाओ यात्रा लेकर अमरपाटन पहुंचें इस दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि शिवराज के राज में गौ माता मरने को मजबूर है अब जो सनातन की रक्षा करेगा वही मध्यप्रदेश में सरकार बनाएगा। कंप्यूटर बाबा प्रदेश में गौ माता बचाओ यात्रा निकाल रहे हैं यात्रा जब अमरपाटन पहुंची तो लोगों ने कंप्यूटर बाबा का स्वागत सत्कार किया इस दौरान कंप्यूटर बाबा ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहन के राज में गौ माता भूखी प्यासी सड़को पर मरने के लिए मजबूर है कमलनाथ सरकार ने मध्यप्रदेश में हजार गौ शाला बनवाई थी पर शिवराज सिंह चौहान ने सभी गौ शाला बंद करवा दी जनता ऐसी सरकार कभी वापस नहीं लाएगी जिसके राज में गौ माता की हालत लाचार है आने वाले चुनावों में वही सरकार बनाएगा जो वास्तव में सनातन धर्म की रक्षा करेगा।
Dakhal News
28 September 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|