Dakhal News
21 January 2025
भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा कर दागे सवाल
मसूरी माल रोड सुधारीकरण के कार्य में हो रहे विलंब को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गांधी चौक पर धरना दिया और भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा कर कई सवाल दागे। गांधी चौक पर गांधी जी की प्रतिमा के नीचे आयोजित धरना प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शहर कांग्रेस के साथ ही होटल एसोसिएशन मजदूर संघ शिफन कोर्ट संघर्ष समिति के साथ ही स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उनके मुख्यमंत्री काल में उनके द्वारा विभिन्न योजनाएं मसूरी के लिए लाई गई थी। जिन पर अब तक कार्य नहीं हुआ है और आज पर्यटन सीजन चरम पर है और मसूरी की ऐतिहासिक माल रोड के गड्ढे भरने का काम भी सरकार नहीं कर पा रही है। उन्होंने मसूरी माल रोड के कार्यों में हो रहे विलंब को लेकर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए।
Dakhal News
7 June 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|