मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही बड़ी बात
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही बड़ी बात

17 सितंबर को मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में आने वालें चीतों के लिए पूरा इंतजाम कर लिया गया है। चीतों के स्वागत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी मौजूद रहेंगे। शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा,

"मैं मध्यप्रदेश का सौभाग्य मानता हूं हम टाइगर स्टेट तो है ही, लेपर्ड स्टेट भी हैं, अब मध्यप्रदेश चीता स्टेट भी होने वाला है, चीतों के आने से यहां वाइल्ड लाइफ पनपेगी और कई गांव हटाए थे ताकि, वह सुरक्षित सेंचुरी बने, जहां चीते आएं और बाकी तरह की वाइल्ड लाइफ भी वहां रहे।" शिवराज सिंह ने कहा,"नामीबिया से चीते आ रहें हैं, चीतों का आना असाधारण घटना है,मैं असाधारण इसलिए कह रहा हूं। लगभग 1952 के आस-पास हमारे देश में चीतों का अस्तित्व समाप्त हो गया। अब दूसरे महाद्वीप से चीते लाकर उनको यहां पुनर्स्थापित कर रहे हैं।  शायद यह इस सदी की सबसे बड़ी घटना है दूसरा महाद्वीप से चीजों को लाकर हम बसाएंगे। कोशिश यह करेंगे की स्वाभाविक रूप से चीते का परिवार बढ़ता रहे।" मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि, चीते आने से श्योपुर जिले में रोजगार की संभावनाएं बढ़ जाएंगी,उन्होंने कहा,"चीते अभी पहुंचे नहीं हैं लेकिन जमीन की कीमतें कई गुना बढ़ गई हैं। होटल, रिसॉर्ट, गाडियां लगेंगी छोटे मोटे काम धंधे चालू होंगे। उस इलाके की तस्वीर ही बदल जायेगी। यह सच में बहुत ही अद्भुत घटना है।"

 

Dakhal News 16 September 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.