Dakhal News
21 January 2025खिलाडियों को मेडिकल सुविधा
खेलों इंडिया यूथ गेम्स चल रहे है जिसके लिए देशभर के खिलाड़ी इंदौर आ चुके हैं उनके रुकने को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं और होटल एसोसिएशन की तरफ से होटल के किराए में खिलाड़ियों को रियायत दी गई है होटल में ही हॉस्पिटल की हेल्प डेस्क भी लगाई गई है जो मेडिकल इमरजेंसी में तुरंत रिस्पॉन्ड करेगी खेलों इंडिया यूथ गेम्स का मध्य प्रदेश की धरती से आगाज हो चुका है इस यूथ गेम्स में 27 खेल होंगे जिसमें 6 हजार से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे है और गेम्स के लिए देशभर के खिलाड़ी इंदौर आ गए हैं इंदौर में खिलाडियों के रुकने की सारी व्यवस्था की गई है होटल एसोसिएशन के द्वारा खिलाड़ियों को होटल के किराए में राहत दी गई है करीब 700-800 कमरे खिलाडियों के लिए रिजर्व रखे गए हैं और होटल रूम का किराया भी 2800 से 3750 तक है इसमें खिलाड़ियों का नाश्ता और डिनर भी शामिल है होटल में ही हॉस्पिटल की हेल्प डेस्क भी लगाई गई है, जो मेडिकल इमरजेंसी में तुरंत रिस्पॉन्ड करेगी।
Dakhal News
1 February 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|