आतिशी होंगी भारत में सबसे कम उम्र की सीएम
Atishi will be the youngest CM in India

आम आदमी पार्टी के विधायक दल की हुई बैठक में दिल्ली सीएम के लिए आतिशी के नाम पर मुहर लग गई है. अगले चुनाव तक अब दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ही रहेंगी. दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने विधायक दल की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने आधिकारिक तौर पर दिल्ली सीएम (Delhi CM) के लिए आतिशी के नाम की घोषणा की. गोपाल राय ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी को खत्म करने की साजिश रची थी, लेकिन वे नाकाम साबित हुए. AAP के नेता अभी भी पूरी तरह से एकजुट हैं और अंतिम सांस तक अरविंद केजरीवाल का साथ देने की बात कही है.

आतिशी की उम्र की बात करें तो वह भारत की सबसे युवा मौजूदा मुख्यमंत्री बनेंगी. आतिशी अभी 43 साल की हैं. 

देश के चर्चित मुख्यमंत्रियों की उम्र की बात करें तो उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ इस लिस्ट में 9वें स्थान पर हैं और उनकी उम्र 52 साल है. वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उम्र 49 साल है और वे इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं. पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान की 50 साल है और वे लिस्ट में छठें स्थान पर हैं. वहीं बिहार के सीएम इस समय 73 साल के हैं. भारत के सबसे उम्रदराज मुख्यमंत्री की बात करें तो केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन हैं, जिनकी उम्र 79 साल है और वे लिस्ट में 30वें नंबर हैं.

आतिशी उपराज्यपाल के सामने आज दावा करेंगी पेश

आतिशी बतौर दिल्ली सीएम मौजूदा समय में भारत की दूसरी महिला सीएम होंगी, इनके अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैं. ममता बनर्जी की उम्र की बात करें तो वह 69 साल की हैं. इसके अलावा दिल्ली में महिला सीएम की बात करें तो आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला सीएम बनने वाली हैं. इसके पहले शीला दीक्षित और सुषमा स्वराज दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं, लेकिन इन दोनों नेताओं का निधन हो चुका है. आप पार्टी के मुताबिक, आज शाम को करीब 4 बजे सीएम अरविंद केजरीवाल उपराज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे. इसी के बाद आतिशी उपराज्यपाल से मुलाकात करेंगी और दिल्ली सीएम पद की दावेदारी पेश करेंगी. 

अगले चुनाव तक आतिशी रहेंगी दिल्ली की सीएम

आप पार्टी के नेता गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार को तोड़ने की पूरी कोशिश की गई, इसके बावजूद दिल्ली सरकार में स्थिरता बनी हुई है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगले चुनाव में जबतक जनता उनके नाम के आगे ईमानदारी की मुहर नहीं लगाती है, तब तक आतिशी प्रदेश की मुखिया बनी रहेंगी. आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से दिल्ली के भीतर नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव कराने की मांग की है.

 

 

Dakhal News 17 September 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.