कांग्रेस का सूरज अब अस्ताचल की ओर
कांग्रेस का सूरज अब अस्ताचल की ओर

कांग्रेसी अपनी यात्रा का उद्देश्य पूरा करें, आपत्तिजनक दृश्यों का न करें फिल्मांकन

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा हमारे यहाँ झड़ी की आवश्यकता नहीं है और हमने किसी को आमंत्रित भी नहीं किया है जिस दिन से भारत जोड़ो यात्रा शुरू हुई है उसी दिन से कांग्रेस छोड़ने वालों की झड़ी लगी हुई है इस दौरान उन्होंने फिल्म से दृश्य हटाने के लिए मनोज मुंतशिर और उनकी टीम का भी धन्यवाद किया। 

 

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा मनोज मुंतशिर और उनकी टीम का धन्यवाद लेकिन फिल्म निर्माताओं से आग्रह है कि ऐसे दृश्यों का फिल्मांकन ना करें जिन्हें बाद में हटाना पड़े उन्होंने कीर्तनकार मनप्रीत सिंह कानपुरी से अनुरोध  किया है कि कुछ  लोगों की गलतियों का खामियाजा सबको न भुगतना पड़े वे अपने निर्णय पर फिर से विचार जरूर करें आपकी वाणी का इंदौर और मध्य प्रदेश वासियों को लाभ जरूर मिलना चाहिए। 

 

वहीं कांग्रेस के प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने पर मिश्रा ने कहा नेता प्रतिपक्ष को पूरी सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है दो शराब माफियाओं के आपसी झगड़े की जानकारी मिली है कांग्रेसी अपनी यात्रा का उद्देश्य पूरा करें। 

मिश्रा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा केवल राठवा को न गिने जो 10 बार विधायक रह चुके है जिस दिन से भारत जोड़ो यात्रा शुरू है उस दिन से कांग्रेस छोड़ने वालों को झड़ी लगी हुई है मैने तब भी कहा था की यात्रा समाप्त होने तक कांग्रेस पूरी ही न निपट जाए यात्रा शुरू होते ही गुलाम नबी आज़ाद कांग्रेस से आज़ाद हुए थे उसके बाद जितेंद्र प्रसाद ,कपिल सम्बल और ऐसे ही कई सारे नाम है कांग्रेस टुकड़े टुकड़े हुई पड़ी है और 10 बार के विधायक गुजरात से गए इस बात से आप अन्दाज़ा लगा सकते हैं की गुजरात में क्या हाल होने वाला है राहुल गाँधी  कितने भी कोड़े खुदपर बरसा लें लेकिन उसका कोई लाभ है नहीं कांग्रेस का सूरज अब अस्ताचल की ओर है।           

 

रिपोर्ट:विनीत रिछारिया

Dakhal News 9 November 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.