
Dakhal News

मुख्यमंत्री चौहान किसान सम्मेलन में हुए शामिल
मंदसौर जिले को दी कई विकास कार्यों की सौगातें,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विकास पर्व के तहत विकास कार्यों का शिलान्यास, भूमिपूजन और लोकार्पण करने मंदसौर पहुंचे जहां उन्होंने पहले तो मल्हारगढ़ में जनदर्शन यात्रा की इसके बाद उन्होंने 13 अरब 37 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया मुख्यमंत्री चौहान ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा की लाड़ली बहना सेवा के साथ मिलकर गरीबी दूर करेंगे अन्याय, अत्याचार दूर करेंगे और प्रदेश को समृद्धि एवं विकास के पथ पर ले जाएंगे।
मुख्यमंत्री चौहान ने विकास पर्व के दौरान मंदसौर में आयोजित किसान सम्मेलन में चार सौ अठारह करोड़ 32 लाख रुपये की गरोठ सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का लोकार्पण किया साथ ही आठ सौ छहत्तर करोड़ 62 लाख रुपये की मल्हारगढ़ दाब युक्त सूक्ष्म वृहद सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन भी किया मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि अभी बहनों को 1 हजार रुपये महीने मिल रहे हैं यह राशि बढ़ाकर 3000 रुपये की जाएगी 10 तारीख को रीवा से फिर 1—1 हजार रुपये डाले जाएंगे बेटा-बेटी को जन्म देने के पहले बहनों के खातों में 4 हजार रुपये और जन्म देने के बाद 12 हजार रुपये डालेगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वैभवशाली, गौरवशाली, समृद्ध, संपन्न और शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है पीएम किसान सम्मान निधि के बारे में बात करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये प्रधानमंत्री मोदी दे रहे हैं मध्य प्रदेश सरकार भी मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 6 हजार रुपये देगी अब किसानों को कुल 12 हजार रुपये मिलेंगे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |