Dakhal News
21 January 2025कांग्रेस में हार के कारणों पर हुआ मंथन
मध्य प्रदेश में हार के बाद कमलनाथ ने कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों की बैठक बुलाई और हार के कारणों पर मंथन किया इस मंथन में एक बार फिरईवीएम पर सवाल खड़े किए गए और कहा गया भाजपा ने ईवीएम में गड़बड़ करके ये चुनाव जीता है कांग्रेस की मंथन बैठक में अधिकांश लोगों के निशाने पर एवीएम रहीं मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि बैठक में चिंतन मंथन किया गया है लोकसभा का 4 महीने बाद एक बड़ा चुनाव है तीन राज्यों में कांग्रेस की सरकार बन रही थी और वो लूट ली गई मंथन करना जरूरी है लोकसभा चुनाव में ऐसा ना हो पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने एक बार फिर ईवीएम पर सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि जो मशीन 11 घंटे चली है उसकी बैटरी फुल होना सवाल खड़े करता है विधायक हीरालाल अलावा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने आदिवासी क्षेत्र में खूब प्रलोभन दिया भाजपा ने बहुत ब्रह्म फैलाए हैं आदिवासी क्षेत्र में जो अशिक्षित वोटर को भ्रमित करने में बीजेपी सफल रही है डॉ विक्रांत भूरिया ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने मेहनत करने में कोई कमी नहीं छोड़ी पुलिस पैसा और प्रशासन के खिलाफ लड़ाई लड़ी विक्रांत भूरिया ने प्रशासन और चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रशासन ने और चुनाव आयोग ने भाजपा की एक तरफ मदद की है
Dakhal News
6 December 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|