आतिशबाजी से हुआ नूतन वर्ष का स्वागत
bhopal, Welcoming ,new year with fireworks

हिन्दू नववर्ष पर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला  ...  भाजपा विधायक व कर्मश्री के अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा का नववर्ष मनाने का अंदाज निराला है। वह प्रतिवर्ष हिन्दू नववर्ष पर विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन कराते हैं। इसके साथ ही नववर्ष का स्वागत आतिशबाजी से किया गया  ...  रविवार को गुड़ी पड़वा व चैती चंड के उपलक्ष्य में विधायक रामेश्वर शर्मा ने अटल पथ पर भव्य आतिशबाजी कर नये साल का अभिनंदन किया  ...  
 
नव वर्ष के की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया  ... इस मौके पर  विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि - हिन्दू नववर्ष केवल हिन्दुओं का नहीं, ये भारतीय नववर्ष है। जहाँ से हम नये विक्रम संवत्सर में प्रवेश करते हैं। नव संवत्सर के आगमन तिथि कितनी शुभ है कि उसके आने पर प्रकृति भी अपना कलेवर बदलकर बासंती हो जाती है। इसी तिथि पर नवरात्रारंभ भी होता है जब हम नौ दिवसों तक जगत जननी माँ जगदम्बा के पूजन-अर्चन का सौभाग्य पाते हैं। भला इतने शुभ दिन पर प्रारंभ होने वाले वर्ष को हर्ष का अवसर बनाकर पर्व क्यों नहीं मनाया जाना चाहिए।  
 
विधायक द्वारा कर्मश्री के तत्वाधान में लगभग 2 दशकों से हिन्दू नववर्ष पर अखिल भारतीय कवि-सम्मेलन आयोजित कराया जा रहा है। इस साल यह कवि सम्मेलन नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित किया गया जिसमें देशभर के 11 ख्यातिप्राप्त कवियों ने अपनी रचनाओं का पाठ किया। हिन्दू नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाला यह कवि समागम रात-भर चलता है, जिसमें भोपाल के हजारों लोग शामिल होकर पूरी रात कवियों की रचनाओं का आनंद लेते रहे।

Dakhal News 31 March 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.