Dakhal News
21 January 2025सरकार की जनहितैषी योजना के बारे में बताया
आष्टा में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा चाय चौपाल लगाई गई जिसमें जनता को सरकार की जनहितैषी योजनाओं की जानकारी दी गई वहीं इस दौरान भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा आष्टा विधानसभा के प्रभारी राजेश शिरोडकर , मंडल प्रभारी मनोहर सिंह मालवीय व स्थानीय विधायक रघुनाथ मालवीय सहित जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल इन्जीनियर व बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे आष्टा के सिद्धि गंज में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने लगाई चाय चौपाल गई जिसमे मुख्य रूप से स्थानीय विधायक रघुनाथ मालवीय जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल इंजीनियर सहित कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे इस दौरान स्थानीय विधायक रघुनाथ मालवीय ने जनता को शिवराज सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं इसका लाभ लेने से वंचित रह गए लोगों के लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए वहीं आष्टा विधानसभा प्रभारी राजेश शिरोडकर ने सरकार द्वारा चलाई जा रही जन हितेषी योजनाओं के बारे में नई जानकारियों को स्थानीय जनता से साझा किया एवं उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं का लाभ ,पात्र हितग्राहियों को अतिशीघ्र दिया जाए इसके लिए मोर्चा के पदाधिकारी घर-घर तक जाकर जानकारियां इकट्ठा करेंगे और वंचित हितग्राहियों को तुरंत इसका लाभ दिलाएंगे इस दौरान बड़ी संख्या में हितग्राहियों को पहली बार कई योजनाओं की जानकारियां मिली जिसे लेकर उन्होंने ख़ुशी ज़ाहिर की हितग्राहियों ने मोर्चा प्रभारी एवं विधायक के सम्मुख विकलांग पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना ,खाद्यान्न पर्ची संबल योजना आदि योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपनी पात्रता को रखा वहीं इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
Dakhal News
18 January 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|