Patrakar Priyanshi Chaturvedi
दिल्ली बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी को जाति जनगणना पर दिए बयान को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस पार्टी सत्ता में थी तो सरकार में उनकी बड़ी भूमिका थी, तब उन्होंने जाति जनगणना क्यों नहीं करवाई? सबसे बड़ा सवाल यह है कि वह देश को जातियों में क्यों बांटना चाहते हैं? उन्हें सभी को यह भी बताना चाहिए कि वह किस जाति से हैं.
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि एससी-एसटी जाति के लोगों को आरक्षण मिल रहा है. इसके बाद भी राहुल गांधी हमेशा जाति-जाति करते हैं. कुल मिलाकर वह देश में जाति के नाम पर राजनीति कर रहे हैं. उनसे अनुराग ठाकुर ने जाति पूछ ली तो वह कहते हैं कि मुझे गाली दी गई है. उन्होंने कहा कि जाति पूछना गाली है तो आप पूरे देश को गाली क्यों दे रहे हो.
'दोगलापन करते हैं राहुल गांधी'
यहीं नहीं मनोज तिवारी ने कोलकाता रेप मर्डर मामले को लेकर भी राहुल गांधी पर तंज कसा और कहा कि डॉक्टर के साथ बलात्कार की घटना को लेकर दोगलापन करते हैं. उन्होंने सवाल किया कि राहुल गांधी कोलकाता क्यों नहीं जाते हैं.
किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी की इस टिप्पणी को खारिज कर दिया कि सौंदर्य प्रतियोगिता मिस इंडिया की सूची में कोई दलित और आदिवासी नहीं है. उन्होंने कहा कि यह केवल बाल बुद्धि से ही आ सकता है.
दरअसल, प्रयागराज में जाति जनगणना की मांग को लेकर आयोजित एक सम्मेलन में राहुल गांधी ने बीते रोज शनिवार को कहा था कि उन्होंने मिस इंडिया की लिस्ट देखी है, जिसमें कोई भी दलित आदिवासी या ओबीसी महिला नहीं है.
मिस इंडिया कंपटीशन में भी चाहिए आरक्षण
किरण रिजिजू ने राहुल गांधी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए यह सुझाव दिया कि कांग्रेस नेता को तथ्यों के बारे में जांच करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देश की पहली राष्ट्रपति हैं, जो आदिवासी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओबीसी से हैं और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदायों से रिकॉर्ड संख्या में कैबिनेट मंत्री हैं. अब राहुल गांधी को मिस इंडिया कंपटीशन में, फिल्मों में, खेलों में आरक्षण चाहिए. यह केवल बाल बुद्धि का मुद्दा नहीं है बल्कि उनका उत्साहवर्धन करने वाले लोग भी समान रूप से जिम्मेदार हैं.
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |