Dakhal News
21 January 2025डोडियार:आदिवासियों की आवाज को सदन में उठाऊंगा
मध्य प्रदेश में भारतीय आदिवासी पार्टी से एकमात्र विधायक कमलेश्वर डोडियार को लगता है उन्हें मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी। उन कहना है वे आदिवासियों की आवाज सदन में उठाएंगे। भाजपा कांग्रेस के अलावा भारतीय आदिवासी पार्टी से एकमात्र विधायक कमलेश्वर डोडियार विधानसभा पहुंचे हैं। वह काफी गरीब परिवार से आते हैं और उनकी आर्थिक हालत भी अच्छी नहीं है। उन्होंने भारतीय संविधान के बल पर जनता की सेवा करने का संकल्प लिया है। कमलेश्वर डोडियार ने कहा कि वह उनकी पार्टी से एकमात्र विधायक बने हैं और उनकी जिम्मेदारी बनती है कि मध्य प्रदेश में आदिवासियों की आवाजों को उठाकर उसे सदन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मुलाकात करने की कोशिश की थी लेकिन व्यस्तता के चलते उनसे मुलाकात नहीं हो पाई और एक बार फिर वह उनसे मुलाकात करने की कोशिश करेंगे और उन्हें उम्मीद है कि उन्हें मंत्रिमंडल में भी जगह मिलेगी।
Dakhal News
19 December 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|