महिला सुरक्षा पर नेता प्रतिपक्ष ने उठाए सवाल
jabalpur, Leader of opposition ,raised questions

मध्यप्रदेश की सियासत एक बार फिर गरमाई हुई है...जबलपुर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है...उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सिर्फ कागजों पर पेड़ लगाती है....सिंघार ने प्रदेश में महिला सुरक्षा, किसान समस्याओं और रोजगार के मुद्दों पर भी सरकार को घेरा है....

  जबलपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए..... नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भाजपा सरकार से तीखे सवाल पूछी है....उन्होंने कहा कि नर्मदा किनारे पेड़ लगाने के नाम पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में 350 करोड़ का घोटाला हुआ था.....  सिंघार ने आरोप लगाया कि भाजपा सिर्फ दिखावे की राजनीति करती है..... और किसानों, युवाओं, और महिलाओं के हितों की अनदेखी कर रही है..... उन्होंने कहा कि महाकौशल क्षेत्र में न तो उद्योग लगे और न ही रोजगार मिला..... महिला सुरक्षा पर भी सरकार विफल है..... सिंघार ने साफ कहा कि भाजपा बाबा साहेब आंबेडकर की मूर्ति लगाने तक में राजनीति कर रही है..... उन्होंने जनता से विकास और अधिकारों के मुद्दों पर सवाल पूछने की अपील की.....

Dakhal News 24 June 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.