
Dakhal News

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को महाराजा छत्रसाल की जयंती पर उन्हें नमन किया और अपने निवास कार्यालय स्थित सभागार में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा कि "बुंदेलखंड केसरी, महान योद्धा, महाराजा छत्रसाल की जयंती पर उनके चरणों में नमन् करता हूं। मातृभूमि की सेवा एवं गौरव की रक्षा के लिए सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर आपने जो राह दिखाई है, उस पर चलते हुए हम सब और भावी पीढ़ियां भी राष्ट्र एवं समाज की सेवा के लिए प्रेरित होती रहेंगी।"
उल्लेखनीय है कि महाराजा छत्रसाल का जन्म 1649 में हुआ। वे मध्य युग के महान प्रतापी योद्धा थे, जिन्होंने मुगल शासक औरंगज़ेब को युद्ध में पराजित कर बुन्देलखण्ड में अपना राज्य स्थापित कर 'महाराजा' की पदवी प्राप्त की। महाराजा छत्रसाल बुन्देला का जीवन बुन्देलखण्ड की स्वतंत्रता स्थापित करने के लिए जूझते हुए निकला। उन्होंने अपने जीवन के अन्तिम समय तक आक्रमणों का सामना किया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |