Dakhal News
हत्यारों के साथ दिग्विजय का क्या सम्बन्ध
हत्यारों से दिग्विजय के सम्बन्ध की जांच हो
पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में वीडी शर्मा ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को घेरा हैभाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा की अपराधी राधौगढ़ किले से लगे गांव के लोग हैआज के समय में भी ये किसके संरक्षण में शिकार कर रहे हैं इसकी जांच होनी चाहिए उन्होंने कहा दिग्विजय सिंह के आरोपियों से क्या संबंध हैइसकी जांच भी होनी चाहिएगुना में तीन पुलिसकर्मियों की हत्या से आक्रोशित वीडी शर्मा ने कहा की राघवगढ किले से जुड़े गांव बुधौलिया के लोगों को किसका संरक्षण हैइसकी जांच होनी चाहिए ऐसे दुर्दांत अपराधी जो पुलिस पर गोलियां बरसाते हैंइतनी बड़ी संख्या में हथियार कहा से आये किसके संरक्षण में आये शर्मा ने कहा दिग्विजय सिंह इस बात का जवाब दें कि उनका दुर्दांत अपराधियों के साथ क्या संबंध है स्थानीय लोगों का ऐसा मानना है की राधौगढ़ किले से जुड़े लोग हैं जिनकी आदत इस प्रकार की आज से नही बल्कि ये लगातार इस तरह के कृत करते आए हैंइनको हमेशा इस प्रकार का संरक्षण मिला हैइस की जांच होनी चाहिए कि दिग्विजय सिंह का इन आरोपियों से क्या संबंध हैजांच एजेंसियों को भी इस संबंध में जांच करनी चाहिए इस दौरान उन्होंने सिपाहियों की हत्या पर दुःख जताते हुए हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण बताया |
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |