
Dakhal News

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर आप सांसद संदीप पाठक ने इसके खिलाफ प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. संदीप पाठक ने कहा है कि आज हम राज्यसभा में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन करेंगे. यहां तक की उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रपति के अभी भाषण का भी बहिष्कार करेंगे संदीप पाठक ने कहा कि अभी तक हमने यह डिसाइड किया है कि हम राष्ट्रपति के भाषण का बहिष्कार करेंगे क्योंकि संविधान और राष्ट्रपति दोनों ही सर्वोपरि हैं और जब संविधान की धज्जियां उड़ाई जाए, जब न्याय के नाम पर तानाशाही होती है तो आवाज उठाना जिम्मेदारी बन जाती है जब उनसे यह पूछा गया कि क्या पूरा इंडिया गठबंधन भी इसका विरोध करेगा तो उन्होंने कहा इस बारे में हमारी इंडिया गठबंधन की बाकी पार्टियों से कोई चर्चा नहीं हुई, लेकिन हमारी पार्टी राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेगी सीबीआई द्वारा अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का कारण यह है कि वह उसे कैबिनेट का हिस्सा थे जिसने दिल्ली शराब नीति को मंजूरी दी थी. सीबीआई का आरोप है कि रिश्वत लेने के बाद दिल्ली की शराब नीति 2021 और 2022 में मन मुताबिक संशोधन किए गए. यहां तक की होलसेल रिटेलर्स के लिए प्रॉफिट मार्जिन पीसीबी से 12 फीसदी भी कर दी गई
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |