
Dakhal News

राहुल यात्रा में भारत को तोड़ने वालों को जोड़ रहे हैं, शिवराज : नारे लगाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने पर अब राजनीति शुरू हो गई हैं यात्रा को लेकर बीजेपी नेताओं ने सवाल खड़े कर दिए हैं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह राहुल गांधी भारत जोड़ने के लिए यात्रा कर रहे हैं या भारत को तोड़ने वालों को जोड़ रहे हैं पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने पर कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए शिवराज ने कहा नारे लगाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी
राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे ने अब यात्रा पर सवाल खड़े कर दिए हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा यह राहुल गांधी भारत जोड़ने के लिए यात्रा कर रहे हैं या यात्रा से भारत तोड़ने वालों को जोड़ रहे हैं सरेआम पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगना कांग्रेस को शर्म नहीं आती क्या कांग्रेस ने पहले भी देश को तोड़ा है आज भी जिस तरह के लोग यात्रा से जुड़ रहे हैं वो कांग्रेस की मानसिकता को उजागर करता है ये मानसिकता जोड़ने की नहीं, तोड़ने की मानसिकता है।
शिवराज चेतावनी दी है जिन्होंने भी ये नारे लगाए हैं वो माफ नहीं किए जायेंगे मैंने जांच के निर्देश दे दिए हैं उनके खिलाफ सख्ततम कार्रवाई की जाएगी बीजेपी पर सवाल पर उन्होंने कहा वो खुद वीडियो डाल रहे हैं बाद में खुद डिलीट कर रहें हैं इसमें भारतीय जनता पार्टी कहां से बीच में आ गई।
रिपोर्ट- सत्यम शर्मा
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |