Dakhal News
21 January 2025किसानों ने किया सरकार का धन्यवाद
मध्य प्रदेश में सरकार अब ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल की खरीदी समर्थन मूल्य पर कर रही है इस बार मूंग की बंपर पैदावार होने से सरकार किसानों को उनकी फसल का वाजिब दाम दे रही है और जगह जगह उपार्जन केंद्र भी खोले गए है कृषि मंत्री कमल पटेल भी पूरी मुस्तैदी के साथ मूंग उपार्जन केंद्रों का औचक निरीक्षण कर रहे है...ताकि किसानों के साथ कहीं कोई गड़बड़ी न करेमूंग उपार्जन केंद्रों पर फ्लैट कांटो से किसानों की फसल की तुलाई हो रही है जिससे किसानों को आवागमन के समय के साथ लंबी कतारों से छुटकारा मिला है कृषि मंत्री कमल पटेल अचानक मूंग उपार्जन केंद्र पर पहुंचते हैं...और चेक करते हैं कि किसान की फसल की सही तुलाई हो रही है या नहीं किसानों से पूछते हैं उन्हें एसएमएस मिल रहे हैं या नहीं... पटेल के अचानक मारे जा रहे छापों से किसानों की फसल की तुलाई करने वालों में हड़कंप मच गया है छापामारी कार्रवाई के दौरान मंत्री पटेल ने किसानों के लिए की गई व्यवस्थाओं के प्रति संतुष्ट दिखे उन्होंने किसानों से संवाद करते हुए कहा कि 100 में से 90 किसान छोटे है...इसलिए सरकार छोटे किसानों की चिंता कर रही है उनकी फसल की खरीदी पहले की जा रही है
Dakhal News
5 September 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|