कमलनाथ के मंदिर की तरह केक काटने पर सियासत

शिवराज : यह हिंदू धर्म, सनातन परंपरा का अपमान है, मिश्रा :महमूद गजनवी ,मोहम्मद गौरी की याद दिलाता कृत्य

पटेल : कांग्रेस के सभी बड़े नेता मौकापरस्त हिंदूवादी, क्या कांग्रेसी ही बिगाड़ रहे कमलनाथ की छवि ?

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिन पर मंदिर की तरह केक काटने पर सियासत गरमा गई है भाजपा ने इसे हिंदू की आस्था से खिलवाड़ बताया है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कमलनाथ हनुमान जी को केक पर बना रहे हैं और केक को काट रहे यह हिंदू धर्म, सनातन परंपरा का अपमान है जिसको यह समाज स्वीकार नहीं करेगा वहीं इसको लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने  कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि   कमलनाथ को मानसिकता बदलनी चाहिए कमलनाथ और राहुल गांधी चुनावी हिन्दू है ये हिन्दुओं की आस्था पर कुठाराघात कर रहे हैं कमलनाथ को भगवान के मंदिर को टुकड़े टुकड़े करने पर माफ़ी मांगनी चाहिए  इस मौके पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने भी कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा  

छिंदवाड़ा के शिकारपुर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को अपने जन्मदिन से पहले केक काटा केक मंदिर की तरह बनाया गया था और उस पर हनुमानजी की तस्वीर और झंडा लगा था मंदिर का केक काटने और जश्न मनाने को लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है कमलनाथ इसको लेकर अब बीजेपी निशाने पर आ गए हैं सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेसी बगुला भगत हैं  उन्हें भगवान की भक्ति से कोई लेना-देना नहीं है ये वो पार्टी है जो कभी राम मंदिर का विरोध करती थी कांग्रेस को लगा इसकी वजह से वोटों का नुकसान हो जाता है तो वोटों के लिए उनको  हनुमान जी  याद  आ गए लेकिन मुँह में राम बगल  में छुरी हनुमान जी को कमलनाथ केक पर बनाकर काट रहे हैं ये हिन्दू धर्म और सनातन परम्परा का अपमान है जिसको ये समाज स्वीकार नहीं करेगा |

 

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने  पूर्व सीएम कमलनाथ पर हिंदू आस्था से खिलवाड़ करने का संगीन आरोप लगाया उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम कमलनाथ ने भले ही हनुमान जी का मंदिर बनाया है उनकी मंदिर मैं जरा भी आस्था नहीं है कमलनाथ और राहुल गांधी  हिंदू धर्म की आस्था से खिलवाड़ करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं मिश्रा ने कहा कमलनाथ और राहुल गांधी चुनावी हिन्दू हैं राहुल गांधी कहीं भी मंदिर नहीं गए लेकिन मध्यप्रदेश आते ही वे मंदिर जाने लगते हैं उन्होंने कहा कभी जूते पहनकर भजन गाया जाता है तो कभी मंदिर के टुकड़े करने वाला केक काटा जाता है मिश्रा ने निवेदन किया की हिन्दू की आस्थाओं से खिलवाड़ करना कमलनाथ बंद कर दें बार बार हिन्दू की भावनाओं को आहत किया जा रहा है उन्होंने कहा कमलनाथ द्वारा केक का मंदिर बनाकर उसके टुकड़े-टुकड़े करना महमूद गजनवी और मोहम्मद गौरी की याद दिलाता है।

श्री राम  हनुमान केक काटने के विवाद के बीच  छिंदवाड़ा के प्रभारी एवं कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कमलनाथ और  कांग्रेस के सभी बड़े नेता मौकापरस्त हिंदूवादी है  सारे के सारे नास्तिक हैं जिस पार्टी के नेताओं ने भगवान श्री राम के अस्तित्व को ही ठुकरा दिया हो तो उनसे क्या आशा की जा सकती है  इतना जरूर कहा जा सकता है कि वोट बैंक की खातिर यह सब धार्मिक बन रहे हैं लेकिन इनके धार्मिक बनने से हमारी पार्टी की जीत है कमलनाथ को चाहिए था कि वे भारतीय संस्कृति के अनुसार भगवान की पूजा करते न कि पाश्चात्य संस्कृति में भगवान श्री राम और हनुमान का केक काटते धार्मिक आस्थाओं से खिलवाड़ यह लोग करते ही रहते हैं इनकी आदत है। 

आखिर पूर्व सीएम कमलनाथ को मंदिर का केक काटने की जरूरत क्या थी या कांग्रेस के लोग अतिउत्साह में ये बड़ी गलतियां कर रहे हैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नहीं पता हिन्दू धर्म में केक काटने की प्रथा नहीं है मंदिर के आकार का केक काटना यानी आग में घी डालने जैसा रहा कमलनाथ को हनुमान भक्त माना जाता है लेकिन केक काटते समय कमलनाथ भूल गए की इसमें भगवान हनुमान की भी मूर्ति है कमलनाथ की हनुमान भक्त की छवि को धूमिल करने का प्रयास उन्ही के पार्टी के लोग कर रहे हैं। 

 

रिपोर्टर- सत्यम शर्मा 

 

 

Dakhal News 17 November 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.