
Dakhal News

प्रशासन से सरकार की योजनाओं की ली जानकारी, CM : नशे का अवैध काम करने वालों की कमर तोड़ दो
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खराब सडकों को ठीक करने के निर्देश दिएउन्होंने नशे के खिलाफ प्रशासन के अभियान की सराहना की सीएम ने कहा नशे का अवैध काम करने वालों की कमर तोड़ दो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दमोह में नल जल योजना की जानकारी ली उन्होंने पूछा जहां जहां योजनाएं पूरी हो चुकी हैं वहां पानी की सप्लाई हो रही है कि नहीं? शिवराज ने कहा मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है नल से जल घरों में पहुंचाना बिना बाधा के घर तक पानी पहुंचे जल देना पुण्य का काम है एकल नल जल योजनाएं पूर्ण होने पर विधायकों को सूचित करें उन्होंने कहा रिस्टोरेशन का जो काम है उसमें शिकायत है रिस्टोरेशन के काम में कुछ स्थानों पर सड़कें खराब हुई है वो ठीक नहीं हुई है इनको जरा गंभीरता से देखिए उन्होंने पूछा सागर कमिश्नर देखते हैं क्या योजनाओं के कार्यों को?
दमोह जिला प्रशासन से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पूछा नशे के खिलाफ जो अभियान चल रहा है उसमें कुछ हुआ है या नहीं? नशे का अवैध काम करने वालों की कमर तोड़ दो यह गांव में दुकानों पर बिक रही है ,या चोरी छिपे बिक रही है यह बिल्कुल नहीं होना चाहिए नीचे भी अच्छे से चेक करें, वरना अभियान के नाम पर पैसे लेने-देने लगे यह बहुत पवित्र उद्देश्य से हम कर रहे हैं और इसलिए मैं इस बात के लिए बधाई देता हूँ कि आप जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं उन्होंने कहा केवल डंडा चलाने से काम नहीं चलेगा जो लोग पीते हैं, उन्हें समझाना भी है कि नशा नाश की जड़ है। और परिवार, पैसा और शरीर को तबाह कर देता है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |