Dakhal News
4 January 2025प्रदेश में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है और इसके चलते सभी राजनीतिक पार्टियाँ अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। कांग्रेस के नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी उमेश राठौर ने अपने चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक भुवन कापड़ी और नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।
कार्यक्रम में शामिल हुए नेता
खटीमा में होने वाले नगर पालिका चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी अपनी चुनावी तैयारियों में लगे हुए हैं। उमेश राठौर द्वारा अपने चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के दौरान खटीमा के विधायक भुवन कापड़ी और नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा ने चुनावी माहौल में रंग भर दिया। नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा ने इस मौके पर दावा किया कि कांग्रेस इस बार भी पूर्ण बहुमत के साथ जीतने जा रही है और उमेश राठौर को नगर पालिका अध्यक्ष बनाने में सफलता प्राप्त होगी।
कार्यालय प्रभारी देवेंद्र कल्याण नियुक्त
उमेश राठौर ने कार्यालय के उद्घाटन में सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और बताया कि कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर इस चुनाव को लड़ेगी। चुनावी कार्यालय के प्रभारी देवेंद्र कल्याण को नियुक्त किया गया है, जो पहले भी इस पद पर कार्य कर चुके हैं।
इस अवसर पर उमेश राठौर ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरने की अपील की और कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया।
कांग्रेस का दावा - पूरी ताकत से चुनावी मुकाबला
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इस बार भी पार्टी की पूरी ताकत उमेश राठौर के पक्ष में काम करेगी और खटीमा नगर पालिका की कुर्सी पर काबिज होगी। पार्टी के कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर एक नई उत्साह की लहर देखने को मिल रही है।
यह चुनावी उत्साह खटीमा में एक नई दिशा का संकेत दे रहा है, जहाँ कांग्रेस अपनी जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त है।
Dakhal News
2 January 2025
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|