क्या नाराज हैं MP के दो मंत्री? मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से दूरी बनाने पर कांग्रेस ने कसा तंज
Are the two MP ministers angry

मध्य प्रदेश सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इसका संकेत नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के ट्वीट से मिलता है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह और उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने दूरी बनाई. कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा, 'कुछ तो गड़बड़ है'.

बता दें कि आज (रविवार) राजधानी भोपाल के रवींद्र नाथ टैगोर हंसध्वनि सभागार भवन में छात्राओं से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री मोहन यादव थे. उन्होंने सिंगल क्लिक से 19 छात्राओं के खाते में 57 करोड़ की राशि ट्रांसफर की.

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से दो मंत्रियों की दूरी ने विपक्ष को सरकार पर निशाना साधने का मौका दे दिया. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मोहन यादव की सरकार पर तंज कसा. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "डॉ. मोहन यादव जी कुछ तो गड़बड़ है..."

छात्राओं के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे दो शिक्षा मंत्री

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऐलान किया कि सरकार अब छात्राओं को सैनिटरी पैड्स के लिए भी पैसे देगी. खास बात है कि सैनिटरी पैड्स के लिए छात्राओं को राशि देने वाला मध्य प्रदेश देश में पहला राज्य बन गया है. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने छात्राओं से राखी बंधवाई.

प्रतिभाशाली छात्राएं मुख्यमंत्री के हाथों सम्मान पाकर काफी खुश नजर आईं. सम्मान समारोह का आयोजन स्वाधीनता दिवस और रक्षाबंधन के अवसर पर किया गया था. 

डॉ. मोहन यादव जी कुछ तो गड़बड़ है-कांग्रेस

महत्वपूर्ण कार्यक्रम होने के बावजूद शिक्षा से संबंधित दोनों मंत्रियों ने दूरी बनाए रखी. उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार और स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह सरकारी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. उन्होंने सिंगल क्लिक से 19 छात्राओं के खाते में 57 करोड़ की राशि ट्रांसफर की. मध्य प्रदेश में सरकारी कार्यक्रम से दो मंत्रियों की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बन गई है.

Dakhal News 12 August 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.