पूर्व मुख्या मंत्री उमा भर्ती को आया गुस्सा
पूर्व मुख्या मंत्री उमा भर्ती को आया गुस्सा

राजधानी के टीटी नगर में मनचलों द्वारा जानलेवा हमला का शिकार हुई सीमा सोलंकी मामले को लेकर एमपी की पूर्व सीएम उमा भारती का बड़ा बयान सामने आया है. यह बयान उमा भारती ने अपने ट्विटर हैंडल के जारिए दिया है. उमा भारती ने मामले को लेकर एक के बाद एक लगातार सात ट्वीट किए, इस दौरान उमा भारती ने सीएम शिवराज से भी अपील करते हुए सरकार को ऐसी महिलाओं की समस्याओं के समाधान के लिए स्थाई रास्ता निकालने की बात कही है पूर्व सीएम उमा भारती ने अपने ट्वीट पर लिखा कि, "मैंने प्रतिष्ठित समाचार पत्र के माध्यम से पढ़ा कि, जून माह में भोपाल में बदमाशों के द्वारा एक महिला के चेहरे को ब्लेड से चीर दिया था, जिसके बाद उनके चेहरे पर 118 टांके आए थे. बदमाशों के छेड़खानी करने पर उस महिला ने उनको थप्पड़ जड़ दिया जिससे उन बदमाशों ने पति के साथ लौट रही उस महिला का पीछा किया एवं ब्लेड से उसका चेहरा चीर दिया. यह घटना मीडिया के द्वारा जब सर्वविदित हुई तो हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भी उसके घर गए एवं उसकी चिकित्सा की उचित व्यवस्था करने के लिए कहा एवं उन बदमाशों पर कठोरतम कार्रवाई हुई अपराधियों के घर ढहा दिए गए एवं उनको तुरंत जेल भेज दिया गया." उमा भारती ने आगे लिखा कि, "अब आगे की कहानी मैंने आज एक प्रतिष्ठित अंग्रेजी अखबार में पढ़ी, जिससे मुझे जानकारी हुई कि उस महिला का इलाज बहुत महंगा है एवं वह बहुत तकलीफ में है. तो मैं उस महिला के इलाज में सहयोग करने के लिए उसके घर जाने ही वाली थी एवं वहां के थाने को जैसे ही सूचना मिली तो उस महिला को किसी हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले गए हैं. मेरी चिंता है कि फिर कोई लापरवाही हो जाएगी. इसलिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जी एवं अपनी सरकार को ऐसी महिलाओं की समस्याओं के समाधान के लिए स्थाई रास्ता निकालना चाहिए."

पूर्व मुख्यंमत्री उमा भारती ने कहा कि, "निर्भया के नाम से एक फंड भारत सरकार ने बनाया है, जिसका लाभ राज्य सरकार भी ले एवं ऐसी भयानक स्थितियों की शिकार महिलाओं के लिए सरकार प्राइवेट अस्पतालों को निर्देश दें एवं अस्पतालों को पेमेंट सरकार स्वयं करे. वह महिला अस्पताल से जैसे ही लौटेगी मैं चुपचाप उसकी तकलीफ को देखूंगी एवं उसका इलाज कराऊंगी ऐसा मैंने पहले भी किया है, लेकिन पब्लिसिटी नहीं की, लेकिन आज इसकी सार्वजनिक चर्चा जरूरी हो गई है. ऐसी महिलाओं को लाभ मिल सकेगा ऐसी स्थिति मैं बना लूंगी. आज मैं उस महिला से मिलकर आपसे पुनः संपर्क करूंगी. जरा सोचो तो वह बदमाश तो जेल में है. किंतु उनकी शिकार यह निर्दोष महिला तो अनंत यातनाओं की जेल में है. सरकार और समाज मिलकर आगे आए.

Dakhal News 24 September 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.