शिवराज बोले मुझे ये लोग घोषणावीर कहते हैं
शिवराज बोले मुझे ये लोग घोषणावीर कहते हैं

 मै छिंदवाड़ा आता हूँ लोगों को बड़ी तकलीफ होती है

 

 

मैं छिंदवाड़ा आता हूँ तो कुछ लोगों को बड़ी तकलीफ होती है  मुझे ये लोग घोषणावीर कहते हैं | अरे घोषणा तो वीर ही करते हैं | हम घोषणा भी करते हैं और उस कार्य का उद्घाटन भी करते हैं  | आज जिस स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया है  |  उसका शिलान्यास भी हमने किया और घोषणा भी हमने ही की थी | जनता बुलाती है, तो मैं तो आऊंगा ही एक वो थे जो बीच में आए थे सवा साल के लिए  वो यही कहते रहते थे, "पैसा ही नहीं है, पैसे नहीं है |  मामा ने खजाना खाली कर दिया| अरे वो मामा नहीं जैसे औरंगजेब हो गया; सब लूटकर ले गया | छिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम में पहुंचे  | मुख्यमंत्री छिंदवाड़ा पहुंचकर एक अलग ही अंदाज में नजर आये शिवराज ने कमलनाथ और कांग्रेस पर तंज कस्ते हुए कहा, जब मैं छिंदवाड़ा आता हूँ तो कुछ लोगों को बड़ी तकलीफ होती है | मुझे ये लोग घोषणावीर कहते हैं, अरे घोषणा तो वीर ही करते हैं  | हम घोषणा भी करते हैं और उस कार्य का उद्घाटन भी करते हैं  | आज जिस स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया है  | उसका शिलान्यास भी हमने किया और घोषणा भी हमने ही की थी | जनता बुलाती है, तो मैं तो आऊंगा ही एक वो थे जो बीच में आए थे सवा साल के लिए। वो यही कहते रहते थे, "पैसा ही नहीं है, पैसे नहीं है | मामा ने खजाना खाली कर दिया | अरे वो मामा नहीं जैसे औरंगजेब हो गया; सब लूटकर ले गया | लेकिन मैं कह रहा हूं जनता के कल्याण के लिए खजाने में पैसे की कमी नहीं है | एक तरफ विकास आज भी छिंदवाड़ा जिले के विकास के लिए 1 हजार करोड़ रुपए के शिलान्यास किए हैं, लोकार्पण के काम के लिए | बेटियों के बिना दुनिया नहीं चलती इसलिए हमने मध्यप्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई थी | जिन बेटियों को गोद में खिलाया, वो कॉलेज में पहुँच गई हैं  | अब उनके लिए लाड़ली लक्ष्मी 2.0 है | मध्यप्रदेश की धरती पर माँ, बहन और बेटी का मान-सम्मान सुरक्षित रहे, इसके लिए हमने तय किया कि बेटियों के साथ दुराचार करने वालों को फाँसी दी जाएगी |  मैं आसपास के सभी जिलों को संदेश देता हूँ कि मेरी सरकार भोपाल से नहीं, गाँव के चौपाल से चलेगी एक वो थे जो सवा साल के लिए आये थे, वो कहते रहते थे कि पैसे ही नहीं हैं, मामा लूट ले गया |  एक तरफ मैं हूँ, जो कहता हूँ कि हमारे पास जनता के कल्याण के लिए पैसों की कोई कमी नहीं हैं  | आज छिंदवाड़ा के लिए 1,000 करोड़ रुपये के लोकार्पण और शिलान्यास किये हैं सड़कों, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र और छात्रावास के लिए हमने राशि दी है  | मुझे खबर मिली है कि एक ब्लॉक में राशन की दिक्कत आ रही है, मैं कलेक्टर को निर्देश दे रहा हूँ, तुरंत जाँच करो  | मैं गरीब का राशन खाने वाले को नहीं छोड़ूँगा सत्ता के दलाल जनता का हक खाते हैं, इनका एक ही उपाय है, इनको कुचल दो मैं अच्छा काम करने वालों का स्वागत करता हूँ लेकिन गलत काम करने वालों को छोड़ता नहीं हूँ | बिजली के मामले में मुझे एक ब्लॉक से शिकायत मिली है। हर्रई में दिक्कत आई है, अब ये होना नहीं चाहिए, समय पर ट्रांसफार्मर बदलो | शिवराज ने कहा की मुझे पिछले दिनों CMHO की शिकायत मिली | मैं छिंदवाड़ा CMHO को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करता हूँ  | यहाँ मुख्यमंत्री उपस्थित हैं और बिछुआ के CMO यहाँ नहीं हैं, इसलिए मैं उनको भी सस्पेंड करता हूँ | अच्छे लोगों का मैं सम्मान करता हूँ  | आदिवासियों ने हमें धन्यवाद दिया है क्योंकि हमने PESA लागू किया है  | PESA किसी वर्ग के खिलाफ नहीं है। यह 89 ब्लॉक में लागू होगा, शहरों में लागू नहीं होगा किसी को घबराने की जरूरत नहीं है  | PESA आदिवासियों को जल, जंगल और जमीन का अधिकार देता है | कई लोग गलत नीयत से आदिवासी की जमीन हड़प लेते हैं  | कई लोग आदिवासी बेटी से शादी कर लेते हैं और उसकी जमीन हड़प लेते हैं | मध्यप्रदेश में धर्मांतरण का कुचक्र मैं नहीं चलने दूंगा  | लव जिहाद में लव नहीं होता केवल जिहाद होता है, इसको भी हम नहीं चलने देंगे  खदानों पर आदिवासी सोसाइटी का पहला हक होगा, फिर महिला का और उसके बाद पुरुष का।

 

Dakhal News 10 December 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.