जालपानी बांध स्थल बदले जाने का निर्णय हजारों आदिवासी परिवारों के साथ धोखा: अजय सिंह
bhopal, Decision to change ,site of Jalpani dam , Ajay Singh

भोपाल। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सिंगरौली के जालपानी की गोंड वृहद सिंचाई परियोजना का निर्माण शुरू होने के बाद निर्माण स्थल चमारीडोल बदले जाने पर अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज की है। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से पूछा है कि अचानक बांध स्थल को बदलने की कौन सी मजबूरी आ पड़ी। किसके इशारे पर कौन से खास व्यक्ति को लाभ पहुँचाने के लिए हजारों आदिवासियों के साथ छल, धोखा और अन्याय किया जा रहा है। क्षेत्र के आदिवासी सोनगढ़ में बांध का स्थान न बदलने के लिए पिछले 23 फरवरी से लगातार आंदोलन कर रहे हैं।

अजय सिंह ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि जब एक बार गोपद नदी पर बनने वाले बांध की जगह कुसमी के जालपानी में तय हो गई है तो इसे बदलने की क्या मजबूरी और औचित्य है? वैसे भी यहाँ बांध निर्माण की सभी औपचारिकतायें पूरी हो चुकी हैं। ठेकेदार को तीन सौ करोड़ एडवांस भी दिया जा चुका है। इसमें से दौ सौ करोड़ खर्च भी हो चुके हैं, जंगल की कटाई कर लकड़ी वन विभाग को सौंप दी गई है, वन और पर्यावरण की स्वीकृति भी अंतिम चरण में है। फिर निर्माण स्थल बदलकर अचानक चमारीडोल क्यों कर दिया गया है?

श्री सिंह ने कहा कि नयी प्रस्तावित जगह पर आदिवासी ब्लाक कुसमी के छरू ग्राम पंचायत के 33 आदिवासी गाँव डूब में आएंगे। हजारों आदिवासी परिवार विस्थापित होंगे, बांध की लंबाई और लागत दो गुनी हो जाएगी, डूब के गावों की पंचायतों से सहमति भी नहीं ली गई है। यहाँ के आदिवासियों की मांग है कि चमारीडोल की जगह पूर्व में प्रस्तावित जालपानी में ही बांध बनाया जाये। इस मांग को लेकर आदिवासी आंदोलन कर रहे हैं, उनका आरोप है कि ठेकेदार को लाभ पहुंचाने की गरज से बांध स्थल बदला जा रहा है। उनका यह भी आरोप है कि जालपानी के कोल ब्लाक पर एक उद्योगपति की नजर लगी है जिसे शिवराज सिंह की शह प्राप्त है।

 

अजयसिंह ने कहा कि पूर्व प्रस्तावित बांध स्थल से संजय टाइगर रिजर्व दस किलोमीटर दूर है। यहाँ वन और कृषि भूमि प्रभावित नहीं होगी। निर्माण कार्य भी प्रारम्भ हो गया था जिसे रोक दिया गया। उन्होंने कहा कि चमारी डोल के लिए ही प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति मिली थी। इसलिए मेरा शिवराज सिंह से व्यक्तिगत आग्रह है कि तय बांध स्थल कतई न बदला जाये, यह निर्णय अव्यवहारिक होगा। बांध स्थल बदले जाने के विरोध में सोनगढ़ में आन्दोलनरत आदिवासियों की ओर से एक प्रतिनिधि मण्डल शुक्रवार को भोपाल में अजय सिंह से मिला।

Dakhal News 11 March 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.