
Dakhal News

कांग्रेस और भाजपा पर साधा निशाना
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एवं बहुजन समाज पार्टी का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन संयुक्त रूप से हुआ बसपा संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर आयोजित इस सम्मलेन में वक्ताओं के निशाने पर भाजपा और कांग्रेस रहीं। मध्य प्रदेश में चुनाव का बिगुल बज चुका है और सभी दल अपनी अपनी तैयारी में जुट गए हैं आदिवासी बाहुल्य डिण्डौरी विधानसभा अंतर्गत करंजिया में बहुजन समाज पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का सयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री हरेंद्र सिंह मार्को ने मौजूदा कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम सहित भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर करारा हमला करते हुए कहा कि दोनों पार्टियों ने प्रदेश की जनता को लूटने का काम किया है इस बार गोंडवाना गणतंत्र पार्टी 52 सीटों पर चुनाव लड़ रही है शेष सीटों पर बहुजन समाज पार्टी मैदान में है। .. हम दोनों पार्टियां मिलकर मध्य प्रदेश में चुनाव जीतकर सरकार बनाएंगे।
बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद असगर सिद्दीकी ने बसपा के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की असगर ने कहा कि हमारी बहुजन समाज पार्टी एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी मध्य प्रदेश में सरकार बनाने की भूमिका में चुनाव जीतकर आएंगे हमारे बिना कोई सरकार नहीं बन सकता हम पूरी ताकत लगाएंगे कि हमारे ज्यादा से ज्यादा प्रत्याशी विधानसभा चुनाव जीतकर आए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट इरफान मलिक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार मध्य प्रदेश में गोंगपा और बसपा मिलकर चुनाव जीतकर सरकार बनाते हुए आदिवासी मुख्यमंत्री मनाएंगे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |