Dakhal News
4 October 2024भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) संगठन चुनाव का पूरा प्लान आ गया है. पहले सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. इसके बाद फिर संगठन के चुनाव होंगे, जिसमें मंडल से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक नेताओं को चुना जाएगा. सदस्यता अभियान के बाद सक्रिय सदस्य बनाए जाएंगे. जिसको लेकर प्रदेश बीजेपी के सह मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना ने बताया कि जिस तरीके से बीजेपी दिन-रात मेहनत कर अपने सदस्यों को जोड़ रही है, ऐसी संगठनात्मक कार्य शैली दूसरे राजनीतिक दलों की कभी नहीं हो सकती है.
सक्सेना ने कहा, ''भारतीय जनता पार्टी लगातार अपने सदस्य बना रही है. मध्य प्रदेश में यह आंकड़ा एक करोड़ से ऊपर निकल चुका है. 2 दिन पहले एक करोड़ 14000 से ज्यादा सदस्य बनाए जा चुके थे. पहले सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. इसके बाद सक्रिय सदस्य बनेंगे. इन सदस्यों द्वारा मंडल का चुनाव किया जाएगा. इसके बाद जिले के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी चुने जाएंगे. यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा. जिले के पश्चात राज्य का चुनाव होगा और राज्य में चुने गए पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन करेंगे.''
मिस्ड कॉल के जरिए मेंबरशिप
भारतीय जनता पार्टी ने सदस्य अभियान में सदस्य बनने के लिए सबसे आसान मिस्ड कॉल सिस्टम रखा गया है. मोबाइल नंबर 8800002024 पर मिस्ड कॉल देने पर एक संदेश प्राप्त होता है और मेंबरशिप नंबर दर्ज हो जाता है. यह सदस्यता अभियान हर 6 साल में चलाया जाता है.
क्या विष्णु दत्त शर्मा बने रहेंगे प्रदेश अध्यक्ष ?
सदस्यता अभियान के बाद होने वाले चुनाव के पहले यह प्रश्न राजनीतिक गलियारों में खूब गूंज रहा है. यह चर्चा बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस नेताओं की जुबान पर भी है कि क्या विष्णु दत्त शर्मा (वीडी शर्मा) प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे या नहीं? साल 2020 के फरवरी माह की 15 तारीख को विष्णु दत्त शर्मा ने राकेश सिंह से पदभार ग्रहण किया था. उनका 4 साल से अधिक का वक्त हो चुका है. अब सदस्यता अभियान के बाद फिर से संगठन चुनाव होंगे. अभी यह कहना मुश्किल है कि वे अध्यक्ष बने रहेंगे या नहीं, लेकिन कुछ ही महीनों में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.
Dakhal News
27 September 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|