
Dakhal News

व्यंकटेश पांडे 26 वोट पाकर बने अध्यक्ष,कांग्रेस के एक पार्षद ने की क्रॉस वोटिंग
रीवा में नगर निगम अध्यक्ष पद पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया है भारतीय जनता पार्टी के वेंकटेश पांडे नगर निगम के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं अध्यक्ष पद के लिए हुई वोटिंग प्रक्रिया में बीजेपी के वेंकटेश पांडे को 26 मत प्राप्त हुए वही कांग्रेस प्रत्याशी नजमा बेगम को महापौर के वोट सहित 19 मत प्राप्त हुए इस दौरान कांग्रेस के एक प्रत्याशी ने बीजेपी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की है वहीं कांग्रेस महापौर अजय मिश्रा बाबा ने भाजपा पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है नगर निगम के स्पीकर पद के लिए भारतीय जनता पार्टी के वेंकटेश पाण्डेय 26 मत पाकर जीत गए हैं नगर निगम के स्पीकर पद पर अब बीजेपी का कब्जा हो गया है नगर निगम स्पीकर पद के लिए बीजेपी से व्यंकटेश पांडे और कांग्रेस से नजमा बेगम खड़ी थीं रीवा नगर निगम के 45 वार्डों में से 18 वार्डो में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने पार्षद का चुनाव जीता था वही 16 वार्डों में कांग्रेस का कब्जा था 11 निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी चुनाव में जीत हासिल की थी शुरू में ऐसा माना जा रहा था कि 20 मत कांग्रेस को मिलेंगे लेकिन क्रॉस वोटिंग हुई और बीजेपी के पक्ष में जायदा वोट पड़े कांग्रेस को 16 वोट मिले वहीं कुछ वोट रिजेक्ट भी हुए।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |