
Dakhal News

उज्जैन। केन्द्रीय शिक्षा, कौशल उन्नयन एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बुधवार, 4 मई को उज्जैन के प्रवास पर रहेंगे। वे यहां बतौर मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में लागू की गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी शामिल होंगे। इसके साथ ही केन्द्रीय मंत्री प्रधान शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय के ऑडिटोरियम के भूमि पूजन और विक्रम विश्वविद्यालय के डिजिलॉकर के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे। सांसद अनिल फिरोजिया और उज्जैन उत्तर के विधायक पारस जैन बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। उक्त कार्यक्रम अपराहन 12:30 बजे इंदौर रोड स्थित अंजूश्री होटल में आयोजित किया जा रहा है।
इससे पहले केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान बुधवार को प्रात: 9 बजे चिन्तामन गणेश रोड स्थित महर्षि सान्दीपनि राष्ट्रीय वेदविद्या प्रतिष्ठान उज्जैन के परिसर में यज्ञशाला, ऑडिटोरियम, कम्प्यूटर लेब तथा स्मार्ट कक्षा के भवनों का शुभारम्भ करेंगे। प्रतिष्ठान परिसर में वैदिक परम्परा अनुसार नौ कुण्डीय यज्ञाशाला का निर्माण किया है। वेद के साथ-साथ आधुनिक विषय एवं आधुनिक पद्धति से अध्ययन-अध्यापन हेतु स्मार्ट कक्षा एवं कम्प्यूटर लेब का भी निर्माण किया गया है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |