Dakhal News
राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस की श्रद्धांजलि
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि दी गई पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी सहित कांग्रेस नेताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस समारोह में भी मुख्य मुद्दा o b c आरक्षण रहा राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बीच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी के निधन के बाद स्वर्गीय राजीव गांधी ने देश के प्रधानमंत्री का पद संभाला था राजीव गांधी ने प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद अपनी छाप केवल देश में ही नहीं पूरे राष्ट्र में छोड़ी थी उन्होंने ही देश में कंप्यूटर क्रांति की शुरुआत की थी यह काम उन्होंने एक इंजीनियर को सौंपा था उसके बाद भारत में कंप्यूटर क्रांति आई उसके बाद से ही देश के आईटी सेक्टर में लोगों को रोजगार मिलना शुरू हुआ दिग्विजय ने कहा कि आज मुझे इस बात का दुख है कि भारतीय जनता पार्टी उनकी मंशा के विपरीत पंचायत में पिछड़ा वर्गों के आरक्षण के प्रावधान में समझौता किया जा रहा है आरक्षित पदों में पंच सरपंच जनपद और जिला पंचायत में पदों की संख्या घट रही है दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा राजीव गांधी की मंशा के अनुरूप निर्णय लेकर उनके शहादत दिवस पर उनका अपमान कर रही है इस दौरान पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने भी ओबीसी आरक्षण को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |