
Dakhal News

पेट्रोल ,पोषण ,वर्दी और हेल्थ चेकअप का भत्ता बढ़ाया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के पुलिस कर्मियों को बड़ा तोहफा दिया है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस कर्मियों के लिए पेट्रोल ,पोषण ,वर्दी और हेल्थ चेकअप का भत्ता बढ़ाया साथ में 25000 नए आवास बनाने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री आवास पर पुलिस परिवार समागम कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पुलिस अधिकारी,कर्मचारी और उनके परिवार शामिल हुए कार्यक्रम में पधारे सभी पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वागत किया मुख्यमंत्री शिवराज ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की पुलिस के प्रति मेरा मन आदर और श्रद्धा से भरा रहता है प्रदेश की पुलिस कभी अपने टास्क से पीछे नहीं हटी मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की हमने यह तय किया है की थानों में पदस्थ आरक्षक से लेकर उप निरीक्षक स्तर के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रतिमाह 15 लीटर पेट्रोल भत्ता दिया जायेगा वही पुलिसकर्मियों को मिलने वाले पौष्टिक आहार भत्ते को 650 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया जायेगा मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की आरक्षक एवं प्रधान आरक्षक का वर्दी भत्ता प्रतिवर्ष 5 हजार किया जाएगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की सहायक उप निरीक्षक से लेकर निरीक्षक स्तर के 22 हजार 138 अधिकारियों को प्रत्येक 3 वर्ष में दिये जाने वाले वर्दी नवीनीकरण अनुदान को 500 रुपये से बढ़ाकर प्रति 3 वर्ष 2500 रुपये किया जाएगा मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को पांचवे वेतनमान के अनुसार वेतन दिया जायेगा मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की कानून व्यवस्था ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को मिलने वाले नि:शुल्क भोजन की दरों को रू. 70 प्रतिदिन से बढ़ाकर रू. 100 प्रतिदिन किया जाएगा साथ ही 45 वर्ष से अधिक आयु के पुलिस कर्मियों का वार्षिक स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की वर्तमान में प्रचलित मुख्यमंत्री पुलिस आवास योजना में 25 हजार आवासों के अतिरिक्त 25 हजार नए आवास बनाये जायेंगे साथ ही एसएएफ के जवानों को एक हजार रुपए भत्ता प्रतिमाह दिया जायेगा।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |