Dakhal News
21 January 2025आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत
केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है। फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा की कौन कहाँ जा रहा है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। विधानसभा चुनाव में भाजपा की रिकॉर्ड तोड़ जीत होगी। केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते बड़वारा के लखाखेरा धाम में आयोजित लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के समापन समारोह में पहुंचे थे। जहां उन्होंने संस्थापक योगी हरि ओम दास महाराज से मुलाकात कर महायज्ञ के सफल आयोजन की बधाई दी। केंद्रीय मंत्री ने चुनाव के समय भाजपा छोड़कर अन्य दलों में शामिल होने वाले नेताओं को लेकर कहा की भारतीय जनता पार्टी का विस्तार हुआ है। ऐसी स्थिति में सबको खुश रखना कठिन है। संगठन का नियम और सीमाएं तय हैं। उसी को ध्यान में रखते हुए पार्टी के मुखिया काम करते है। कौन कहां जा रहा है इससे कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। निश्चित रूप से पार्टी मध्यप्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। फग्गन सिंह कुलस्ते ने संसद भवन लोकार्पण के मामले को लेकर कहा कि वर्तमान संसद भवन का निर्माण अंग्रेजो के द्वारा किया गया था। जिसमें चंद घंटे भी बैठना दुश्वार हो जाता है। लेकिन जो नया संसद भवन का निर्माण हुआ है। उसमें निम्न सुविधाएं उपलब्ध हैं भविष्य को देखते हुए इस भवन का निर्माण कराया गया है। जो हर्ष का विषय है इसके लोकार्पण का विरोध करने वाले व्यक्ति सिर्फ राजनीति कर रहे हैं।
Dakhal News
27 May 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|