जीतू पटवारी ने सौरभ शर्मा मामले पर उठाए गंभीर सवाल, डायरी को लेकर सस्पेंस
भोपाल,

 

भोपाल, 14 जनवरी 2025:

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा के ठिकानों पर हुई छापेमारी के बाद गंभीर सवाल उठाए हैं। पटवारी ने आरोप लगाया कि लोकायुक्त, ईडी और आईटी की छापेमारी में सौरभ शर्मा से जुड़ी 100 करोड़ रुपये की संपत्ति, 11 करोड़ रुपये नगद और 55 किलो सोना जब्त किया गया है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल उस डायरी को लेकर है, जिसमें कई अहम जानकारियां दर्ज हैं।

जीतू पटवारी ने कहा कि इस डायरी के 66 पन्नों में से केवल 6 पन्ने ही सामने आए हैं, और बाकी पन्ने कहां हैं, यह सवाल अब जनता और विपक्ष दोनों के लिए चिंता का विषय बन गया है। उन्होंने यह भी पूछा कि इन पन्नों में क्या जानकारी छिपी हुई है? पटवारी ने सौरभ शर्मा की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि उनका अस्तित्व अब खतरे में है। इसके अलावा, उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि सरकारी एजेंसियां चोरों को बचाने का काम कर रही हैं। पटवारी ने यह सवाल भी उठाया कि परिवहन विभाग के मौजूदा और पूर्व मंत्रियों से अब तक पूछताछ क्यों नहीं की गई है। इस पूरे मामले में डायरी में दर्ज जानकारी सरकार तक पहुंच चुकी है या नहीं, यह अब एक बड़ा रहस्य बन गया है।

Dakhal News 14 January 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.