
Dakhal News

गैती लेकर निकले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अचानक गैती लिए हुए नजर आये कंधे पर गैती रखकर शिवराज सिंह हलमा उत्सव में पहुँच थे उन्होंने कहा हलमा की पवित्र परंपरा को हम पूरे प्रदेश में लेकर जाएंगे कई जगह भागीदारी से काम हो भी रहे हैं, वृक्षारोपण के काम में, जल संरक्षण के काम लेकिन इसको हम और व्यापक पैमाने पर ले जाएंगे हलमा उत्सव के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह गैती लेकर पहुंचे और आदिवासी समाज का उत्साह वर्धन किया उन्होंने कहा हमारे जनजातीय समाज के आदिवासी भाई-बहनों की ये परंपरा जिसमें समाज का कोई भाई-बहन किसी काम में यदि पीछे रह गया हो तो हम भी उसके साथ गैती फावड़ा उठाएं और उसका साथ दें ताकि वह बिछड़ न जाए अगर वह घर बनवाने में पिछड़ गया हो तो घर बनवा दो, कुआं खोदने में देर लग रही हो तो मिलकर कुआं खुदवा दो, अगर खेती में पिछड़ गया है तो मिलकर सब लोग उसकी खेती करवा दो यह अद्भुत परंपरा है, यही है "वसुधैव कुटुंबकम हलमा की पवित्र परंपरा को हम पूरे प्रदेश में लेकर जाएंगे उन्होंने कहा हलमा की अदभुत परंपरा को आपने सार्वजनिक करने का प्रयास किया कन्धे पर गैती लेकर कल से आप लोग यहां आए है पहले गैती यात्रा निकाली, गैती की पूजा की हमारे आदिवासी भाई बहनों की हलमा परम्परा, जो आज दुनिया को ग्लोबल वार्मिंग से बचा सकती है उस परंपरा के अंतर्गत आपने आज यहां टंच की खुदाई की पानी के संरक्षण के लिए।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |