Dakhal News
21 January 2025चाहे दारु पियो, गुटखा खाओ ,जल कर दो, सोशल मीडिया पर हुआ वीडियो वायरल
रीवा सांसद जर्नादन मिश्रा आये दिन अपने बयान को लेकर सुर्ख़ियों में रहते है सांसद जर्नादन मिश्रा ने एक बार फिर बड़ा ही अटपटा बयान दिया है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है उन्होंने कहा चाहे दारु पियो, गुटखा खाओ चाहे आयोडेक्स खाओ, सुलेशन सूंघों जितनी फिजूलखर्ची करना हो उतना करो लेकिन जीने के लिए जल कर देना ही पड़ेगा।
रीवा में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जल संरक्षण और संवर्धन विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई इस दौरान रीवा सांसद जर्नादन मिश्रा ने बड़ा ही अजीब बयान दिया इस मौके पर उन्होंने मादक पदार्थों के सेवन की छूट दे दी मिश्रा ने कहा कोई भी नशा करो, लेकिन सभी खर्चों में कटौती करके जल कर जरूर देना चाहिए हमें पानी की उपयोगिता समझनी होगी सांसद ने ये भी कहा- बिजली बिल माफ हो सकता है मुफ्त में राशन भी ले लो सरकारें चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे कर देती हैं, अगर कोई मुफ्त में पानी की बात करे, तो नहीं मानना जनार्दन यहीं पर नहीं रुके उन्होंने आगे कहा- चाहे दारू पीयो, गुटखा खाओ, आयोडेक्स खाओ और चाहे थिनर सूंघो, लेकिन पानी के लिए टैक्स देना पड़ेगा सभी खर्चों में कटौती करके सभी को जल कर देना चाहिए।
मिश्रा ने कहा- कोई सरकार कहे की पानी का टैक्स माफ करेंगे, लेकिन हमको पानी का टैक्स देना है, क्योंकि जलस्तर तेजी से नीचे जा रहा है ऐसे में पानी की उपयोगिता समझनी होगी नदी-नाले सब सूख रहे हैं धरती में पानी नहीं बचा है वाटर लेवल घट रहा है हम लोग पानी की फिजूलखर्ची कर रहे हैं हर व्यक्ति को घर में साफ पीने का पानी मिले ...इसके लिए सरकार ने 'हर घर जल' योजना बनाई है इसमें सहयोग जरूरी है जल समितियों का गठन कर वाटर टैक्स का भुगतान करना चाहिए, तभी योजना सफल होगी हालाँकि मिश्रा ने बातें गलत नहीं की लेकिन उदहारण और तर्क देते समय वे चूक कर बैठते हैं।
रिपोर्टर- राजकुमार पांडेय
Dakhal News
8 November 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|