
Dakhal News

सरकार की 18 साल की सत्ता को अंग्रेजी के 5 बी में समेटा
मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए भाजपा पर जोरदार हमला बोला है और सरकार के 18 साल के शासन को महज अंग्रेजी के 5 बी में समेट दिया है | कमलनाथ ने कहा जनता भाजपा के कुशासन से त्रस्त हो चुकी है | भाजपा ने सिर्फ बुराई,बेईमानी, बदमाशी, बेरोजगारी और बर्बादी दी है | मध्य प्रदेश का चुनाव होने में भले ही अभी 6 महीने का समय बाकी हो | लेकिन कोई किसी पर हमला करने से नहीं चूक रहा है | कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ के ट्वीट करके भाजपा के 18 साल के शासन को अंग्रेजी के बी अक्षर से परिभाषित किया है और भाजपा सरकार पर प्रदेश में जनता को सिर्फ बुराई,बेईमानी, बदमाशी, बेरोजगारी और बर्बादी देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि जनता कुशासन से त्रस्त है ,अब कांग्रेस ही लेकर आएगी खुशहाली | अब देखना होगा कि बीजेपी कमलनाथ के इस ट्वीट को अंग्रेजी के किस अक्षर से जवाब देती है |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |